मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से शादी के दिन फरार हुए प्रेमी युगल को मेहरमा थाना की पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया है. लड़की की शादी आठ जुलाई को उसके बहनोई के साथ होनी थी. शादी के पहले ही वह अपने प्रेमी के साथ भाग गयी. इस मामले को लेकर मेहरमा थाना में कांड संख्या 75/16 दर्ज किया गया है.
गांव के ही जगन्नाथ कुमार पासवान पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया था. लड़की के पिता बताया गया था कि शादी की नीयत से उनकी पुत्री का अपहरण किया गया है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कहलगांव थाना क्षेत्र के ओलापुर से प्रेमी युगल को बरामद कर लिया. थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश किया जायेगा.