दुमका : राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के लिए वीसी-प्रोवीसी पद पर होनेवाली नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी ने जो शार्टलिस्ट जारी की है और जिन आवेदकों को 25 जनवरी को संवाद(इंटरेक्शन) के लिए आमंत्रित किया है, उसमें कई आवेदकों के नाम नदारद हैं.
जो बातें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक इस सूची को तैयार करने में अनियमितता बरते जाने की चर्चा जोरों पर है.विवि व कॉलेज कैंपस में इस बात को लेकर मंगलवार को पुरजोर चरचा होती रही कि नामों की शार्टिग करने में सर्च कमेटी ने मानक क्या रखा है? कुछ आवेदकों ने इस पर आपत्ति भी जतायी है, तो कुछ शिकायत भी राजभवन को भेजी गयी है. सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के लिए सिर्फ कुलपति की नियुक्ति होनी है. जारी सूची में इस पद के लिए कुछ चर्चित आवेदकों के नाम गायब हैं.
चर्चा जोरों पर है कि अगर 62 साल से ऊपर के जिन आवेदकों का नाम हटाया गया, तो फिर कुछ आवदेकों के नाम सूची में किस आधार पर शामिल रह गये. वहीं जिन शिक्षक के पास 10 वर्ष का अनुभव प्रोफेसर के तौर पर नहीं है, उनके नाम इस सूची में शामिल रखे जाने से भी अंगुली उठ रही है.
जो बातें सामने आयी है, उसके मुताबिक 62 साल से ऊपर वाले दर्जन भर से अधिक व प्रोफेसर के रुप में दस साल के अनुभव नहीं रखने वाले कुछ शिक्षकों के नाम शामिल हैं. अलबत्ता कुछ आवेदक 65 साल के भी हैं, जिनका नाम सूची में है.