बासुकिनाथ : जरमुंडी अंचल कार्यालय में शनिवार को वर्ष 2016-17 के लिए प्रधानी जोत जमीन की बंदोबस्ती अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में की गयी. जोंका पंचायत कतरिया गांव के फाल्गुनी यादव को अधिकतम 18 हजार 200 की बोली लगाने पर 13.88 एकड़ प्रधानी जोत जमीन की बंदोबस्ती की गयी. जमीन की सुरक्षित राशि जमा कर डाक में भाग लिया. कालाडुमरिया पंचायत के कपरजोरा गांव में विजय यादव को 6 हजार रुपये की अधिकतम बोली लगाने पर 2.25 एकड़ जमीन की बंदोबस्ती की गयी.
अंचलाधिकारी ने प्रधानी जोत जमीन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी से सभी को अवगत कराया. सीओ ने जबरन अतिक्रमित प्रधानी जोत जमीन को खाली कराने का निर्देश भी दिया. डुमरिया, बुढवाडंगाल, खिलकिनारी, बेदिया मौजा में स्थित प्रधानी जोत जमीन की बंदोबस्ती खुली डाक द्वारा की जायेगी. मौके पर अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मी आदि उपस्थित थे.