ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मामला आया प्रकाश में
Advertisement
ई-रिक्शा का ना इंश्योरेंस और न ही वारंटी
ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मामला आया प्रकाश में नप अध्यक्ष ने विभाग के वरीय को लिखा पत्र दुमका : झारखंड ई-रिक्शा चालक गरिमा योजना अंतर्गत ई रिक्शा की आपूर्ति करने वाली संस्था द्वारा राशि लिये जाने के बावजूद इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन एवं ऑनर बुक तक प्रदान नहीं किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों […]
नप अध्यक्ष ने विभाग के वरीय को लिखा पत्र
दुमका : झारखंड ई-रिक्शा चालक गरिमा योजना अंतर्गत ई रिक्शा की आपूर्ति करने वाली संस्था द्वारा राशि लिये जाने के बावजूद इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन एवं ऑनर बुक तक प्रदान नहीं किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों दुमका के हवाई अड्डा में 2 अक्तूबर 2015 को ये ई रिक्शा लाभुकों के बीच वितरित किये गये थे. नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने बताया कि मेसर्स एसएएस मोटर्स गुड़गांव, हरियाणा द्वारा ये ई रिक्शा की आपूर्ति की गयी थी.
उस वक्त इस कंपनी को ई रिक्शा के साथ-साथ इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन, वारंटी व सर्विस और ऑनर बुक के लिए भी भुगतान लिया गया था पर नौ महीने से अधिक वक्त गुजर जाने के बाद भी कागजात और अन्य सेवाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी. श्रीमती रक्षित ने बताया कि हाल ही में एक ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, पर कागजात नहीं रहने की वजह से उसे किसी तरह का क्लेम नहीं मिल पा रहा है. श्रीमती रक्षित ने बताया कि मामले में उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है तथा आपूर्तिकर्ता पर कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement