19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल ने 2-1 से जीती श्रृंखला

खेलकूद प्रतियाेगिता. झारखंड की नेत्रहीन क्रिकेट टीम 46 रनों हारी दुमका : पश्चिम बंगाल के नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने अंतिम मुकाबले में झारखंड नेत्रहीन क्रिकेट टीम को 46 रन से परास्त कर सीरीज पर 02-01 से कब्जा जमा लिया. झारखंड टीम के कप्तान गोलू कुमार ने श्रृंखला में लगातार तीसरी बार टॉस जीत कर पहले […]

खेलकूद प्रतियाेगिता. झारखंड की नेत्रहीन क्रिकेट टीम 46 रनों हारी

दुमका : पश्चिम बंगाल के नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने अंतिम मुकाबले में झारखंड नेत्रहीन क्रिकेट टीम को 46 रन से परास्त कर सीरीज पर 02-01 से कब्जा जमा लिया. झारखंड टीम के कप्तान गोलू कुमार ने श्रृंखला में लगातार तीसरी बार टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था. उनका फैसला उस समय सही साबित हुआ जब पहले ही ओवर में हरिलाल ने मंटू दास को 3 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया,
परंतु दूसरे विकेट के लिए पश्चिम बंगाल के सुरोजीत राय तथा तन्मय भौमिक ने 86 रन की भागीदारी कर टीम को संकट से निकाल लिया. अन्तत: सुरोजीत राय के 42, तन्मय भौमिक के 32, दिव्येन्दू के 43 और सुरोजीत घोरा के 11 रन की मदद से पश्चिम बंगाल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया. झारखंड की ओर से हरिलाल ने 3 राजीव और मुकुन्द ने 1-1 विकेट लिया. एक बल्लेबाज रन आउट हुए. जबावी पारी खेलने उतरी झारखंड की टीम 14.4 ओवर में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
झारखण्ड की ओर से कप्तान गोलू कुमार ने सर्वाधिक 16, सुनील कुमार राय तथा हरिलाल टुडू ने 15-15, रोहित और राजीव रंजन ने 11-11 रन बनाये. बाकी कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक में प्रवेश नहीं कर पाया. पश्चिम बंगाल की ओर से मंटू दास तथा दिव्येन्दू ने 3-3 तथा तन्मय भौमिक और सौरभ पुरकेत ने 2-2 विकेट लिये. तन्मय भौमिक, सुरजीत घोरा तथा दिव्येन्दू महथा को क्रमश: बी1, बी2, तथा बी3 श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया.
इससे पूर्व क्षेत्रीय उप निदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाईनल मैच का टॉस कराया. मैच में अम्पायर के रूप में अमित कुमार सिंह और विनीत कुमार सिंह थे. मैच रेफरी विवेक कुमार सिंह, ऑब्जर्बर चिन्मय मंडल, स्कोरर के रूप में भौमिक बनर्जी तथा आकाश महतो तथा कमेंटेटर के रूप में शिक्षक मदन कुमार थे.
झारखंड ने श्रृंखला में लगातार तीन बार टॉस जीता, लिया क्षेत्ररक्षण का फैसला
तन्मय भौमिक रहे मैन आॅफ द सीरीज
बी1 मैन ऑफ द सीरीज तन्मय भौमिक, बी2 मैन ऑफ द सीरीज सुरजीत घोरा तथा बी3 श्रेणी के मैन ऑफ द सीरीज दिव्येन्दू महथा घोषित किये गये. अवसर पर नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित, बार काउंसिल के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, डीडीसी चितरंजन कुमार, एनआईसी पदाधिकारी रवि रंजन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मो शरीफ,सियाराम घीड़िया, आयोजन सचिव सह संयोजक उमाशंकर चौबे, राहुल दास, अरविन्द कुमार,
निमाय कान्त झा, रंजन कुमार पांडेय, दीपक झा, स्मिता आनन्द, बीबी गुहा, गोविन्द प्रसाद, हैदर हुसैन, विद्यापति झा, शैलेन्द्र सिन्हा, वरुण कुमार, मनोज घोष, ललित कुमार पाठक, नवल किशोर झा, मनेश कुमार, रूपेश कुमार झा, दिनेश कुमार वर्मा, स्मृति आनंद, चन्दन कुमार, गोविंदा तिवारी आदि मौजूद थे.
जीत-हार से ज्यादा खेल महत्वपूर्ण : लोइस
जीत और हार खेल का एक पहलू मात्र है. वास्तव में जीत खेल की होती है. जिस सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूरे खेल भावना से दोनों ही टीमों ने खेल प्रदर्शन किया है वह ज्यादा महत्वपूर्ण है. उक्त बातें झारखंड की कैबिनेट मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल नेत्रहीन क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की श्रृंखला के समापन के अवसर पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के क्रम में कही. उन्होंने पश्चिम बंगाल टीम को जीत की बधाई देने के साथ-साथ उन्हें विजेता कप भी प्रदान किया. सभी विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों एवं अफिशियल को नकद के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर कमिश्नर बालेश्वर सिंह ने आयोजन समिति के तमाम सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया. उतकी पत्नी अनिता सिंह ने उप विजेता झारखंड टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
हुल दिवस पर होगी फुटबॉल प्रतियोगिता
शिकारीपाड़ा. हूल दिवस पर शिकारीपाड़ा में फुटबाॅल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसका निर्णय सिदो कान्हू सेवा दल समिति सोगलेपाड़ा शिकारीपाडा के सदस्यों की हुई बैठक में लिया गया.
इसकी अध्यक्षता प्रभुनाथ हांसदा ने की. बैठक में हूल दिवस के सफल संचालन और इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी पर चर्चा की गयी. जिसमें निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा महिला व पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग फुटबाॅल प्रतियोगिता तथा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें