एक घंटे में छह किस्तों में हुई रुपये की निकासी
Advertisement
मैनेजर बता चापाकल मिस्त्री के खाते से उड़ाये 42,486 रुपये
एक घंटे में छह किस्तों में हुई रुपये की निकासी ठगों के चंगुल में फंसने पर सबसे पहले बंद कराया खाता पुलिस छानबीन में जुटी काठीकुंड : पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. साइबर अपराधियों के चंगुल में लोग न फंसे इसके लिए पुलिस ने […]
ठगों के चंगुल में फंसने पर सबसे पहले बंद कराया खाता
पुलिस छानबीन में जुटी
काठीकुंड : पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. साइबर अपराधियों के चंगुल में लोग न फंसे इसके लिए पुलिस ने लोगों को जागरूक भी किया और अभियान भी चलाया. लेकिन लोग इसके चंगुल में आ ही जाते हैं और थोड़ी ही देर में अपना सब कुछ गंवा बैठते हैं. ऐसा ही एक मामला काठीकुंड में हुआ है. यहां साइबर अपराधियों ने खुद को एसबीआइ मेन ब्रांच का मैनेजर बता कर एक चापाकल मिस्त्री के खाते से हजारों रुपये की निकासी कर ली. घटना शुक्रवार की है
चापाकल मरम्मत करने वाला राजेश हेंब्रम काठीकुंड प्रखंड के रतनपुर का रहने वाला है. राजेश सुबह चापाकल की मरम्मत करने निकला था, उसी वक्त उसके मोबाइल पर 9570266190 व 9570266683 से फोन आया. जब राजेश ने फोन लिया, तो उधर से फोन करने वालों ने अपने आप को एसबीआइ मैन ब्रांच का प्रबंधक बताया. इसके बाद साइबर अपराधियों ने राजेश को उसके एटीएम की वैद्यता समाप्त होने की सूचना दी.
जिससे राजेश चौंक गया और इसका हल जानने के लिए आतुर हो गया, तब अपराधियों ने जाना कि ये उसके चंगुल में फंस गया है और उनलोंगों ने उसे एटीएम के नवीनीकरण की बात कही. उसके बाद सरी जानकारी लेकर उसके खाते से छह किस्तों में कुल 42486 रुपये की निकासी हो गयी. ठगों के चंगुल में फंसने का एहसास होते ही राजेश दौड़ा भागा बैंक पहुंचा. इसके बाद उसने अपना खाता बंद कराया और काठीकुंड थाना में इसकी शिकायत भी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement