जामा : विभिन्न मांगों को लेकर जामा की रसोइया व संयोजिकाओं ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका, अध्यक्ष संघ के जामा प्रखंड इकाई की अध्यक्ष बिंदु देवी ने किया. धरना प्रदर्शन में सभी रसोइया व संयोजिकाओं ने राज्य सरकार द्वारा गठित मिड डे मील प्राधिकार को रद्द करने को लेकर आवाज बुलंद की. श्रीमती देवी ने कहा कि इस प्राधिकार का गठन वर्तमान में कार्यरत रसोइया, संयोजिका व ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष को रोजगार व कार्य से वंचित करने के लिए किया गया है.
धरना के माध्यम से 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा गया. जिसमें एमडीएम संचालन के लिए एनजीओ से एमओयू पर अविलंब रोक लगाने की मांग की गयी है. ज्ञापन में सभी रसोइया को स्थायी करते हुए 16000 रुपये प्रतिमाह की दर से 12 महीने का मानदेय उनके खाता में देने, पांच लाख रुपये का जीवन बीमा देने आदि की मांग की गयी है. मौके पर अनिता देवी, ललिता देवी, सरस्वती, प्रेमलता मुरमू, मंजूला किस्कू, फूलमनी देवी मरियम मुरमू, कलावती देवी, अवलियस सोरेन, जिला महासचिव रामेश्वर सोरेन, भुंडा बास्की, जिला प्रवक्ता बाबूलाल राय आदि मौजूद थे.