दुमका : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपहाड़ी गांव में बीती रात घर के सामने हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने गयी एक विधवा महिला की हत्या कर दी गयी. इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गये. उग्र भीड़ ने आरोपितों के घर को घेर लिया और पहले तो तोड़फोड़ की, फिर जल रहे लालटेन को पटककर तथा केरोसिन तेल उड़ेलकर उसके घर के सभी सामानों को बीच आंगन में करके आग लगा दिया. घर के बाहर रखी गयी एक मोटरसाइकिल भी फूंक दी गयी. सुबह सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची तथा मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.
बताया जा रहा है कि मनोज राय, सुबास्टीन मुर्मू एवं देवीलाल मुर्मू रात के वक्त एक शादी से लौटे थे. इसी दौरान जब उनलोगों ने अपनी गाड़ी आरोपी फिलिप हेंब्रम के घर के सामने लगायी, तो उससे विवाद हो गया. बात बढ़ गयी तो आवाज सुनकर घर के अंदर से लीलीफूल हेंब्रम बाहर निकली. उसने बीच-बचाव