31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस जलाने के क्रम में महिला झुलसी

दुमका कोर्ट : शहर में गैस जलाने के क्रम में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी है. घटना शहर के कुम्हारपाड़ा स्थित शिवसुंदरी मोहल्ले की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गैस जलाने से झुलसी महिला समोरा खातून को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों […]

दुमका कोर्ट : शहर में गैस जलाने के क्रम में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी है. घटना शहर के कुम्हारपाड़ा स्थित शिवसुंदरी मोहल्ले की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गैस जलाने से झुलसी महिला समोरा खातून को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उसे बोकारो रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला गुरुवार को दोपहर के वक्ता समाेरा खातून खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाने गयी थी. जैसे ही उसने चूल्हा जलाया, तो पाइप लीक हो रहा था और अचानक आग लग गयी.

चावल लेने आये पंसस के पति को ग्रामीणों ने खदेड़ कर भगाया
25 किलो चावल का पैकेट उठा कर जबरन अपनी बाइक पर लादा
दुकानदार के हल्ला मचाने पर जुटे ग्रामीण, खदेड़ा
काठीकुंड : काठीकुंड में ग्रामीणों ने गुरुवार को पीडीएस के दुकान में चावल लेने पहुंचे पंसस के पति को खदेड़ दिया. पंचायत समिति सदस्य का धौंस जमा कर जनवितरण प्रणाली दुकानदार से जबरन चावल वसूली करने से ग्रामीणों नाराज हो गये और उसे खदेड़ दिया. मामला काठीकुंड प्रखंड के पंदनपहाड़ी पंचायत का है. मामले को लेकर कोल्हा गांव के पीडीएस दुकानदार मोनाराम सोरेन ने थाना में इसकी लिखित शिकायत की है. जिसमें बताया है
कि वह चावल वितरण दिवस पर लाभुकों को अनाज देने के लिए दुकान के बाहर बैठा था. तभी पंसस के पति अर्जुन दुकान पर आये और दुकान की जांच करने लगे. साथ ही गड़बड़ी करने पर मुकदमा करा देने का भय दिखा कर चावल की मांग करने लगे. जब दुकानदार ने उन्हें चावल देने में असमर्थता जतायी, तो उसने जबरन दुकान में रखे लगभग 25 किलो चावल का पैकेट उठा कर अपनी बाइक पर लाद लिया. तब दुकानदार ने शोर मचाना शुरू कर दिया,
जिससे आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गये. जिसके बाद उसने चावल की बोरी फेंक दी और भाग खड़ा हुआ. इसके बाद दुकानदार और सभी ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुखिया से की. तब मुखिया ने पंचायती बुलायी, लेकिन उसमें पंसस के पति नहीं पहुंचे. तब सभी ने काठीकुंड थाना में पहूंच आवेदन देने का निर्णय लिया और शिकायत की. थाना प्रभारी इमदाद अंसारी ने ग्रामीणों को मामले की जांच कर तह तक पहुंचने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें