कार्यक्रम. एक दिवसीय प्रमंडलस्तरीय लाभुक सम्मेलन का आयोजन
Advertisement
1.55 करोड़ की परिसंपत्ति वितरित
कार्यक्रम. एक दिवसीय प्रमंडलस्तरीय लाभुक सम्मेलन का आयोजन दुमका : झारखंड ट्राइवल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे झारखंड आदिवासी सशक्तिकरण एवं आजीविका परियोजना के तहत एक दिवसीय प्रमंडलस्तरीय लाभुक सम्मेलन का आयोजन दुमका के इंडोर स्टेडियम में किया गया. जिसका उदघाटन राज्य की समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने दीप प्रज्वलित कर किया. […]
दुमका : झारखंड ट्राइवल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे झारखंड आदिवासी सशक्तिकरण एवं आजीविका परियोजना के तहत एक दिवसीय प्रमंडलस्तरीय लाभुक सम्मेलन का आयोजन दुमका के इंडोर स्टेडियम में किया गया. जिसका उदघाटन राज्य की समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक सुचित्रा सिन्हा, दुमका के समेकित जनजाति विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक मनोज कुमार एवं बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश दत्ता मुख्य रूप से मौजूद थे. अवसर पर मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कई स्वयं सहायता समूहों एवं लाभुकों के बीच परसंपत्ति का वितरण किया.
स्वयं सहायता समूहों को आजीविका के लिए एक-एक लाख रुपये और अन्य लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में दस-दस हजार रुपये के चेक प्रदान किये गये. कार्यक्रम के दौरान कुल मिलाकर एक करोड़ पचपन लाख उन्चास हजार नौ सौ एक रुपये की परिसंपत्ति वितरित की गयी. अपने संबोधन में मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि जल, जंगल, जमीन तथा जानवर आदि प्राकृतिक संसाधनों द्वारा महिलाओं का सशक्तिकरण करना इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है. जिससे मुर्गी, बकरी, सूकर, मछली, कृषि, बागवानी, चिरौंजी, महुआ, लाह, बेंत आदि का उत्पादन कर आदिवासी महिलाएं अच्छा मूल्य प्राप्त कर सकें, इसके लिए प्रयास हो. उप निदेशक ने बताया कि फिलहाल यह परियोजना राज्य के चौदह जिलों में कार्यान्वित की जा रही है. यह कार्यक्रम प्रत्येक प्रखंड के 5-6 पंचायतों में 2021 तक चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement