Advertisement
सड़क पर उतरे लोग, पुलिस ने भांजी लाठी
जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट, महिला घायल पुलिस द्वारा आरोपितों पर कार्रवाई नहीं करने पर भड़के लोग, कर दिया सड़क जाम बरात विदा कर घर में सो रही थी महिला, कुछ लोगों ने घर में घुसकर महिला से की मारपीट सरैयाहाट : सरैयाहाट में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर […]
जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट, महिला घायल
पुलिस द्वारा आरोपितों पर कार्रवाई नहीं करने पर भड़के लोग, कर दिया सड़क जाम
बरात विदा कर घर में सो रही थी महिला, कुछ लोगों ने घर में घुसकर महिला से की मारपीट
सरैयाहाट : सरैयाहाट में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक महिला बुरी तरह से घायल हो गयी. घटना गुरुवार की देर रात की है. जमीन विवाद में मरकुंडा-झारखंड मोड़ एक पक्ष के लोग एकमत हो गये और महिला मोसमात ज्ञानी देवी की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान उन लोगों ने उसके जेवर भी लूट लिये.
मामले में पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ एक्शन नहीं लेने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. थाना प्रभारी डॉ अजय कुमार पुलिस जवान के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अड़े रहे. तब पुलिस ने लाठी चमकाई और भय दिखाकर जाम हटवाया.
बेटे की थी शादी, बरात विदा कर सो रही थी
मारपीट की यह घटना रात में उस वक्त हुई जब महिला ने अपने बेटे की बरात को विदा कर सो रही थी. तभी सभी लोगों ने एकजुट होकर योजना बनायी और घर में घुस कर महिला से मारपीट की. घटना के बाद रात्रि के वक्त ही पुलिस गश्ती कर रही थी, तभी ग्रामीणों ने घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद मारपीट से बेहोश पड़ी उक्त महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया.
महिला ने चार नामजद पर करायी प्राथमिकी
मामले को लेकर मोसमात ज्ञानी देवी ने चार नामजद पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके लिए उसने थाना में लिखित शिकायत की है. जिसमें तुलसी के संतोष यादव, बैजा के विनोद राणा, झारखंड मोड़ के बंदुका यादव व जयपाल पंडित पर मारपीट करते हुए जेवरात छीन लेने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि वह अपने बेटे की बरात को विदाकर घर में सो रही थी. घर के सभी सदस्य बरात चले गये थे और वह अकेली थी. जिसका फायदा उठाकर उपरोक्त लोगों ने घर में घुस कर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट भी की.
‘दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इससे पहले भी मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अभी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डॉ अजय कुमार, थाना प्रभारी, सरैयाहाट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement