ट्रायल. रनवे निरीक्षण के बाद नागर विमानन विभाग के अधिकारी ने कहा
Advertisement
दुमका वायु मार्ग से जल्द जुड़ेगा
ट्रायल. रनवे निरीक्षण के बाद नागर विमानन विभाग के अधिकारी ने कहा लंबे अंतराल के बाद दुमका एयरपोर्ट पर फिर उतरा जेलिन और ग्लाइडर विमान चल रहा जोर-शोर से भवन निर्माण कार्य फ्लाइंग अकादमी जल्द शुरू होने की जगी आस टीम ने दुमका के रनवे को विमान के लिए बताया बेहतर दुमका : नागर विमानन […]
लंबे अंतराल के बाद दुमका एयरपोर्ट पर फिर उतरा जेलिन और ग्लाइडर विमान
चल रहा जोर-शोर से भवन निर्माण कार्य
फ्लाइंग अकादमी जल्द शुरू होने की जगी आस
टीम ने दुमका के रनवे को विमान के लिए बताया बेहतर
दुमका : नागर विमानन विभाग के पायलट कैप्टन एसपी सिंह के नेतृत्व में ग्लाइडर व जेलिन विमान लेकर पहुंची टीम ने कहा कि उपराजधानी दुमका जल्द ही वायु मार्ग से जुड़ेगा और यहां चार्टर प्लेन उतरने की संभावना है. उन्होंने कहा कि राजधानी से काफी दूरी होने के कारण उपराजधानी कटा हुआ है. संताल परगना में उपराजधानी होने के चलते दुमका काफी मायने रखता है. इसलिए राज्य सरकार का प्रयास है कि उपराजधानी को हवाई मार्ग से जोड़ कर यहां हवाई सेवा शुरू करायी जाय. टीम ने इस रनवे का बारीकी से निरीक्षण किया. रनवे को विमान के लिए बेहतर बताया गया है.
वहीं उपराजधानी दुमका के हवाई अड्डे में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से जेलिन और ग्लाइडर विमान नजर आया. दुमका में 2009 में फ्लाइंग अकादमी की शुरुआत आनन-फानन में हुई थी. तब दो जेलिन व दो ग्लाइडर विमान यहां पहुंचा था. लगभग साढ़े छह साल बाद ये विमान नवनिर्मित रनवे के ट्रायल के लिए पहुंचा. इस रनवे के ट्रायल के लिए पायलट के अलावा इंजीनियर कम एयर सेफ्टी आॅफिसर भी पहुंचे थे.चर्चा है कि यहां के लोगों को जल्द ही हवाई यात्रा का लाभ भी मिल सकता है. इस जांच के बाद नागर विमानन विभाग द्वारा जल्द ही हरी झंडी मिलने की संभावना बढ़ गयी है.
टीम में एसपी सिंह के अलावा इंजीनियर कम एयर सेफ्टी के एसके उपाध्याय, कैप्टन बलवंत, को-पायलट बीके सिंह मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि एनओसी नहीं मिल पाने की वजह से 2009 में सोना सोबरन नाम से शुरू की गयी यह उड़ान अकादमी खुलते के साथ बंद हो गयी थी. अब आधारभूत संरचना विकसित कर इसे चालू कराने का प्रयास चल रहा है. यहां के एयरपोर्ट पर इसके लिए बड़े-बड़े भवन बन रहे हैं. छोटे विमानों के लिए भव्य हैंगर भी बन चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement