दुमका : अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय ने सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के दिग्घी कैंपस में पिछले दिनो नाजायज मजमा लगाकर वीसी से अभद्र व्यवहार करने के मामले में कुछ छात्र नेताओं को नोटिस भेजा है. इनमें अभाविप के प्रदेशमंत्री गुंजन मरांडी, झारखंड विकास छात्र मोरचा के श्यामदेव हेम्ब्रम एवं आजसू के अनिल मरांडी के नाम शामिल है.
अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा भेजे गये नोटिस में इनके द्वारा विश्वविद्यालय भवन में प्रवेश कर पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं मारपीट की धमकी देते हुए नाजायज मांगों को लेकर उग्र एवं हिंसक प्रदर्शन की संभावना के साथ-साथ विश्वविद्यालय पदाधिकारियों एवं संपति को नुकसान पहुंचने की संभावना जतायी गयी है.
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा धारा 107 के तहत मामला दर्ज करते हुए 18 अप्रैल को न्यायालय में जबाव देने के लिए न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया है. न्यायालय द्वारा भेजी गई नोटिस में प्रत्येक नामजद को 10-10 हजार रूपये बांड पेपर एवं उसी राशि की दो-दो प्रतिभूति बांड पेपर दाखिल करने का आदेश दिया गया है.