मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि कल्याण विभाग अपने सभी विद्यालयों को अपग्रेड करेगा. न सिर्फ संसाधनों के दृष्टिकोण से, बल्कि कक्षाओं के दृष्टिकोण से भी. ताकि ऐसे बच्चों का छीजन रोका जा सके.
उन्होंने कहा कि प्राइमरी को मिडिल, मिडिल को हाइस्कूल तथा हाइस्कूल को हायर सेकेंडरी में अपग्रेड करने की भी योजना बन रही है, ताकि बच्चे शिक्षा से वंचित न रह सकें. कहा कि युवाओं के लिए रांची में ब्वाॅयज व गर्ल्स हॉस्टल बनाये जाने के प्रस्ताव को भी विभाग धरातल पर उतारने जा रहा है. इससे कमजोर आर्थिक स्थिति वाले अभिवंचित वर्ग के युवक-युवतियां प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी राजधानी में रह कर कर पायेंगे.
विभाग दुमका और जमशेदपुर में मोबाइल हॉस्पिटल की सेवा देगा. इसके तहत सुदूरवर्ती गांवों में चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि दुमका और जमशेदपुर में यह मोबाइल हॉस्पिटल यूनिट इसी महीने में चालू हो जाने की उम्मीद है.