दुमका: मसलिया प्रखंड के कोलारकोंदा पंचायत के हेमपुर पहाड़ में पौधरोपण के नाम पर वन विभाग द्वारा बड़ी अनियमितता किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
हेमपुर पहाड़ में वित्तीय वर्ष 2012-13 में सामाजिक वानिकी प्रमंडल दुमका द्वारा भू संरक्षण सह वन रोपण की योजना के तहत इस पहाड़ में कुल 50 हेक्टेयर वन क्षेत्र में पौधरोपण किया जाना था. इस 50 हेक्टेयर में कुल 83 हजार 300 पौधरोपण किये जाने का लक्ष्य था. पौधरोपण के लिए मजदूरों को प्रतिदिन दिहाड़ी मजदूरी के तौर पर 145 रुपये 54 पैसे प्रतिदिन मजदूरी का भुगतान होना था.
कोलारकोंदा पंचायत के इस पहाड़ के नीचे जो दृश्य दिखता है, वह इस भू संरक्षण सह वनरोपण की योजना में किये गये लूट-खसोट का परिचायक है. हजारों की संख्या में पौधे पिछले सात-आठ महीने से पड़े हुए हैं. इनमें से कई सूखकर मर गये, तो कई बिना लगे पॉली टयूब्स में ही झाड़ियों का रूप ले चुके हैं.