दुमका: झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन का जिला सममेलन 10 जनवरी को दुमका में सरकारी बस पड़ाव परिसर में आयोजित होगा. इस सम्मेलन को लेकर एक बैठक अध्यक्ष गजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें स्वागत समिति का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष सदन लाल वर्मा तथा सचिव अखिलेश झा बनाये गये.
इस सम्मेलन का उद्घाटन सीटू के राज्य उपाध्यक्ष मो इकबाल होंगे, जबकि वक्ता के तौर पर राजकुमार झा, शिवबालक पासवान, केपी राय आदि मौजूद रहेंगे.
बैठक में अमरेश कुमार सिन्हा, राम नारायण गुप्ता, चंदन झा, मो मुश्ताक, विनोद राउत, अजय राउत, विनय कुमार गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, बैकुंठ शर्मा, जवाहर साह, मनोज सिंह, दिवाकर महतो, मो समीम, लखीराम मोहली आदि मौजूद थे.