दुमका में 78 करोड़ की पांच जलापूर्ति योजनाओं का इसी महीने सीएम कर सकते हैं शिलान्यास
दुमका : दुमका जिले में मयुराक्षी नदी के तटीय ग्रामीण इलाकों में पांच महत्वपूर्ण ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की मंजूरी सरकार द्वारा दी गयी है, जिसके तहत 114 गांवों को पाइपलाइन के जरिये शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होनी है. 78 लाख रुपये की इस योजना को पांच समूहों में बांटा गया है.
आसनसोल समूह में 24 गांव, पारसिमला समूह में 13 गांव, महेशबथान-रानीबहाल समूह में 17 गांव, गोबिंदपुर समूह में 22 गांव तथा सिदपहाड़ी समूह में 38 गांव शामिल किये गये हैं. प्रत्येक समूह की योजना के लिए अलग-अलग वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जायेंगे तथा सबका नियंत्रण अलग-अलग होगा. कुल मिलाकर इन सभी योजनाओं से प्रतिदिन 10 एमएलडी पेयजल की आपूर्ति की जायेगी.
एनआरडीडब्ल्यूएसपी की है योजना
इन पांचों योजनाओं का क्रियान्वयन नेशनल रुरल ड्रिंकिंग वाटर सप्लाय प्रोग्राम (एनआरडीडब्ल्यूएसपी) के तहत किया जा रहा है. अधीक्षण अभियंता साधु शरण के मुताबिक जनवरी महीने के दूसरे पखवारे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों इन योजनाओं का शिलान्यास कराया जायेगा.