क्रशर मजदूरों ने किया सड़क जाम
Advertisement
रोष . सुरक्षा हितों की अनदेखी पर क्रशर मालिकों के खिलाफ आक्रोश
क्रशर मजदूरों ने किया सड़क जाम गाेपीकांदर प्रखंड में पत्थर क्रशर उद्योग में कार्यरत मजदूरों ने सुरक्षा को लेकर क्रशर मालिक के िखलाफ सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया. जाम के कारण सड़क पर गाड़ियों की कतार लग गयी. गोपीकांदर : गोपीकांदर प्रखंड के अहरीचुंआ पत्थर क्रशर उद्योग में कार्यरत मजूदरों ने सोमवार को क्रशर […]
गाेपीकांदर प्रखंड में पत्थर क्रशर उद्योग में कार्यरत मजदूरों ने सुरक्षा को लेकर क्रशर मालिक के िखलाफ सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया. जाम के कारण सड़क पर गाड़ियों की कतार लग गयी.
गोपीकांदर : गोपीकांदर प्रखंड के अहरीचुंआ पत्थर क्रशर उद्योग में कार्यरत मजूदरों ने सोमवार को क्रशर तक जाने वाली सड़क को जाम कर दिया. इसका नेतृत्व जिप सदस्य निर्मला टुडू कर रही थी. मजदूरों ने दिन के करीब 12 बजे से किया गया था, इस दौरान खदान में जाने वाले ट्रक व डंपरों की कतार लग गई. सड़क को जाम कर मजदूर क्रशर मालिक पर उनके सुरक्षा पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगा रहे थे. मजदूरों का कहना था कि उन्हें काम के दौरान मास्क, हैलमेट, पैरों का जूता आदि नहीं दिया जाता है. लिहाजा मजदूर खुद को काम करते वक्त असुरक्षित महसूस करते हैं.
इसी से नाराज मजदूरों ने सोमवार को सड़क जाम कर दिया, जो देर शाम तक जारी रही. इधर मजदूरों ने मालिक पर जल छीड़काव नहीं किये जाने का भी आरोप लगाया और कहा कि पत्थर का चुर बनाने के समय धूल से क्षेत्र में कोहरा सा छा जाता है. ऐसे में धूल लोगों के घरों में घूसता है, जिससे बच्चों को काफी परेशानी होती है और विभिन्न बीमारियों के होने की भी आशंका बनी रहती है. इस ओर भी क्रशर मालिक उदासीन बने हैं. समाचार लिखे जाने तक जाम नहीं हटा था और सड़क पर वाहनों की कतार लगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement