हादसे में दो की मौत व दो गंभीर
Advertisement
दुर्घटना. दुमका-पाकुड़ मार्ग पर दो बाइक की हुई जाेरदार टक्कर
हादसे में दो की मौत व दो गंभीर काठीकुंड : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर रविवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में मरने वालों की शिनाख्त दुमका रसिकपुर के शंकर मंडल (45) और काठीकुंड के कड़हरबील गांव के निवासी […]
काठीकुंड : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर रविवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में मरने वालों की शिनाख्त दुमका रसिकपुर के शंकर मंडल (45) और काठीकुंड के कड़हरबील गांव के निवासी कमलेश केवट के रूप में हुई है. वहीं इस हादसे में तारकेश्वर मंडल और अमलेश केवट बुरी तरह घायल हो गये हैं. यह हादसा दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग के मधुबन गांव के समीप हुआ.
बताया जा रहा है कि दुमका शहर के रसिकपुर निवासी शंकर मंडल काठीकुंड के ही तारकेश्वर मंडल के साथ अपने ससुराल काठीकुंड से दुमका वापस लौट रहे थे, वहीं काठीकुंड के आस्ताजोड़ा पंचायत के करहड़बील गांव का दो भाई कमलेश केवट व अमलेश केवट भुरकुंडा हाट से वापस घर की ओर आ रहे थे. क्रम में मधुबन के पास दोनों मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. चारों रक्तरंजित होकर वहीं पड़े रहे. बाद में लोगों की नजर पड़ी,
तो रसिकपुर निवासी 45 वर्षीय शंकर मंडल व करहड़बील निवासी 32 वर्षीय कमलेश केवट की मौत हो चुकी थी. वहीं काठीकुंड के तारकेश्वर मंडल व करहड़बील गांव के ही अमलेश केवट गंभीर रूप से घायल थे, जिनका इलाज रिंचि अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर काठीकुंड के थाना प्रभारी इमदाद अंसारी घटनास्थल पहुंचे हुए थे. समाचार लिखे जाने तक मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement