कन्वेंशन में 30 सूत्री मांगों को उठाने का निर्णय
Advertisement
अराजपत्रित कर्मचारियों का कन्वेंशन 10 अप्रैल को
कन्वेंशन में 30 सूत्री मांगों को उठाने का निर्णय दुमका : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला सह राज्य सचिव लक्ष्मीकांत झा लोकेस ने की. जिसमें 10 अप्रैल को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कन्वेंशन को सफल बनाने व इसकी तैयारी पर चरचा की गई. श्री झा ने बताया […]
दुमका : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला सह राज्य सचिव लक्ष्मीकांत झा लोकेस ने की. जिसमें 10 अप्रैल को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कन्वेंशन को सफल बनाने व इसकी तैयारी पर चरचा की गई. श्री झा ने बताया कि यह कन्वेंशन धनबाद में आयोजित होगी. उन्होंने कन्वेंशन में बड़ी संख्या में महासंघ के सदस्यों को भाग लेने की अपील की है.
जिसमें कर्मचारियों ने केंद्र व राज्य सरकार की मजदूर और कर्मचारी विरोधी नीतियों पर नाराजगी जतायी. साथ ही इसके लिए कन्वेंशन में भाग लेकर महासंघ के 30 सूत्री मांगों को उठाने का निर्णय लिया. जिसमें 7वें वेतन आयोग की कर्मचारी विरोधी सिफारिशों को वापस लेने, इसे जनतांत्रिक बनाने, भारत की परिस्थिति के मुताबिक पेंशन व वेतन लागू करने, वेतन निर्धारण फार्मूला लागू करने, नेशनल पेंशन योजना को वापस लेकर परिभाषित पेंशन दोबारा लागू करने, सरकारी कार्यालयों में नयी भर्ती पर रोक को वापस लेने आदि मांग शामिल है.
बैठक में कामेश्वर मंडल, सुमेश्वर पंडित, भदुनाथ राय, कुंदन कुमार झा, मो इरशाद अहमद, ललित कुमार ठाकुर, विनोद शर्मा, युगेश्वर चौधरी, वकील प्रसाद मंडल, कृत्यानंद सुमन, श्रीकुमार मिश्रा, लालदेव मिश्रा, वीरेंद्र साह, सुमित्रा कुमारी, स्नहेलता लारकिन, हरिशंकर पासवान, विनोद सिंह, नेली दास, नीरज कुमार घोष, मो अनुल, मनोज कुमार, दशरथ पासवान, आशुंती हेंब्रम, सविता कुमारी, आशा कुमार, ब्यूटी रानी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement