28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेक्षा . अफसरों के आवास के पास चलता रहा फॉगिंग मशीन माननीयों पर मेहरबान नप !

वार्डों में भनभना रहे मच्छर नहीं हो रहा विभागीय उपाय मिली जानकारी के अनुसार चार मार्च तक लगातार फोगिंग मशीन अधिकारी व पदाधिकारियों के आवास पर चलती रही. जब बात आमजन की अाती है तो नप के पास केमिकल की कमी बतायी जा रही है. अब यह यक्ष प्रश्न है कि केमिकल नहीं रहने के […]

वार्डों में भनभना रहे मच्छर नहीं हो रहा विभागीय उपाय

मिली जानकारी के अनुसार चार मार्च तक लगातार फोगिंग मशीन अधिकारी व पदाधिकारियों के आवास पर चलती रही. जब बात आमजन की अाती है तो नप के पास केमिकल की कमी बतायी जा रही है. अब यह यक्ष प्रश्न है कि केमिकल नहीं रहने के बावजूद माननीयों के आवास पर रोजाना फोगिंग मशीन किस प्रकार चल रही थी.
दुमका : उपराजधानी के लोग मच्छर के प्रकोप से परेशान है. लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. शाम ढलते ही मच्छर भनभनाने लगते हैं. बिना मॉस्किटो क्वायल या लिक्विडेटर के बैठ नहीं पाते. स्लम इलाकों में तो स्थिति और भी भयावह है. लेकिन दुमका में नगर परिषद‍ इन अाम जनों को छोड़कर माननीयों पर कुछ अधिक ही मेहरबान है. अब तक एक बार भी वार्डो में फोगिंग मशीन का इस्तेमाल नहीं हुआ. लेकिन अधिकारियों के आवास पर रोजाना छिड़काव का काम किया जा रहा है.
माननीयों के आदेश पर हुआ काम
एक जनवरी 2016 के बाद से नगर के विभिन्न वार्डो में एक भी दिन फोगिंग मशीन नहीं चलायी गयी. फोगिंग मशीन चली भी तो सिर्फ पदाधिकारियों के आवास पर ही. वह भी हर दिन. चार मार्च 2016 तक फोगिंग मशीन की उपयोगिता की जानकारी लेने पर पता चला कि इन माननीयों के आवास पर फोगिंग मशीन चलाने का काम भी माननीय के आदेश पर होता रहा. जनता के द्वारा भरे गये टैक्स से खरीदे गये फोगिंग मशीन, केमिकल और डीजल से उन्हें ही लाभ नहीं मिल रहा.
सिर्फ दिखावे के लिए फॉगिंग मशीन
फोगिंग मशीन आबादी वाले इलाके में साल भर से भी अधिक समय से नहीं चली है. जनहित की अनदेखी नहीं होनी चाहिए.
– पवन केशरी, पार्षद
केमिकल की आपूर्ति ही नहीं हो रही है, जिससे की वार्ड में फोगिंग मशीन चलवाया जा सके. मशीन सिर्फ दिखावे का रह गया है.
– अरबी खातून, पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें