अवैध बालू उठाव में लगे पांच पोकलेन जब्त
Advertisement
कार्रवाई . जामा के शिलांदा घाट में एसडीओ ने मारा छापा
अवैध बालू उठाव में लगे पांच पोकलेन जब्त जामा : रामगढ़ और नोनीहाट में अवैध बालू उठाव कार्य में लगे पोकलेन को जब्त करने के बाद अग जामा में भी कार्रवाई की गई है. सोमवार को देर शाम एसडीओ जीशान कमर ने जामा थाना क्षेत्र के शिलांदा घाट पर अवैध बालू उठाव कार्य में लगे […]
जामा : रामगढ़ और नोनीहाट में अवैध बालू उठाव कार्य में लगे पोकलेन को जब्त करने के बाद अग जामा में भी कार्रवाई की गई है. सोमवार को देर शाम एसडीओ जीशान कमर ने जामा थाना क्षेत्र के शिलांदा घाट पर अवैध बालू उठाव कार्य में लगे पांच पोकलेन को जब्त कर लिया है. देर शाम एसडीओ ने जिला खनन पदाधिकारी अशोक तिवारी, जामा थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर घाट पर छापेमारी की.
एसडीओ श्री कमर को सूचना मिली थी कि शिलांदा नदी के घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को दी और संयुक्त रूप से छापेमारी की. छापेमारी में जब्त पांचों पोकलेन को थाना के देखरेख में छोड़ दिया और थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. इधर पुलिस पदाधिकारियों की कार्रवाई देखकर अवैध बालू उठाव कार्य में लगे पोकलेन के चालक और अन्य व्यक्ति मौके से फरार होने में कामयाब रहे. जबकि बालू उठाव के लिए लाईन में लगे ट्रक के चालक भी अपने वाहन लेकर भागने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement