मोहनपुर : देवघर-हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित बुढ़वाकुरा मोड़ पर रविवार की रात नौ बजे सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक गोपाल सिंह (45) दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र स्थित परगाडीह के रहनेवाले थे. बताया जाता है कि देवघर से आ रहे मैजिक वाहन (जेएच 15 सी 5082) ने सड़क के किनारे खड़े गोपाल सिंह को अपने चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही गोपाल सिंह की मौत हो गयी. उनके सिर पर गंभीर चोट आयी थी.
गोपाल सिंह सरैयाहाट में एक कन्स्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे. स्थानीय ग्रामीणों ने फोन से घटना की सूचना मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा को दी. पुलिस ने भाग रहे मैजिक वाहन को बरामद कर लिया, जबकि ड्राइवर भाग निकला. शव देर रात मोहनपुर थाना लाया गया व उनके परिजनों को सूचना दी गयी. सोमवार की सुबह शव का पोस्टर्माटम किया गया. मृतक के बड़े भाई नेपाल सिंह ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया है.