28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर आपके द्वार. बांसकुली के ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं, कहा

अस्पताल दो, चिकित्सक एक भी नहीं रानीश्वर : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम मंगलवार को रानीश्वर प्रखंड के बांसकुली गांव में चलाया गया. यहां प्रभात खबर की टीम को ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह चरमरा गयी है. यही वजह है कि इस […]

अस्पताल दो, चिकित्सक एक भी नहीं

रानीश्वर : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम मंगलवार को रानीश्वर प्रखंड के बांसकुली गांव में चलाया गया. यहां प्रभात खबर की टीम को ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह चरमरा गयी है. यही वजह है कि इस गांव में दो अस्पताल हैं, लेकिन इन अस्पतालों में एक भी चिकित्सक नहीं हैं. गांव में इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं का भी घोर अभाव है. गांव के सभी घरों में शौचालय, पेयजल तथा सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यहां करोड़ों की राशि खर्च कर अस्पताल के लिए नया भवन तो बना दिया गया, लेकिन चिकित्सक के नहीं रहने से यह शोभा की वस्तु बनी है. ऐसे में बीमार अवस्था में ग्रामीणों को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के सिउड़ी अस्पताल जाना पड़ता है़ गांव के बीच पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाया गया है लेकिन अभी तक विभाग कि ओर से घरों में पानी के लिए घरों में कनेक्शन नहीं दिया गया है़ मसानजोर डैम से दाया तट नहर का निर्माण कराये जाने से किसानों को साल भर नहर का पानी मिलेगा़
जिससे किसान खुशहाल होंगे. लेकिन सरकार इस ओर कोई सकारात्मक पहल नहीं कर रही है. गांव में लैम्पस है लेकिन लैम्पस के सहायक प्रबंधक के सेवानिवृत्त हो जाने के बावजूद नये सहायक प्रबंधक चयन करने के लिए विभाग की ओर से पहल नहीं किया गया है़ गांव में लैम्पस रहते हुए भी किसानों को खाद, बीज, कृषि ऋण व अन्य सुविधा नहीं मिल पा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें