दुमका : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने उपराजधानी दुमका में दो और एटीपी अर्थात एनी टाइम पेमेंट मशीन लगा दिया है. ये मशीन दुमका शहर के सिदो कान्हू पोखरा चौक में तथा रसिकपुर इलाके में लगाये गये हैं. इससे पहले दुमका में महुआडंगाल स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय परिसर में भी एटीपी मशीन लगायी गयी है.
इन मशीनों के जरिये उपभोक्ता नगर राशि स्वत: इस मशीन में डालकर अपने विपत्र का भुगतान कर पायेंगे. इन दोनों जगह पर विभाग के कियोस्क का उदघाटन झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के दुमका प्रमंडल के महाप्रबंधक धनेश झा, अधीक्षण अभियंता हरेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, सहायक अभियंता शमशाद आलम, कनीय अभियंता सुमन कुमार सिंह के अलावा कई उपभोक्ता मौजूद थे.