दुमका : पोषण सखी की बहाली के लिए अभ्यर्थी से दस हजार रुपये की मांग किये जाने के मामले को समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने बेहद गंभीरता से लेते हुए फौरन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की को संबंधित महिला पर्यवेक्षिका दिव्या लाल को निलंबित करने का आदेश दिया है.
Advertisement
पोषण सखी बहाली में मांगे रुपये, मंत्री ने दिया निलंबन का आदेश
दुमका : पोषण सखी की बहाली के लिए अभ्यर्थी से दस हजार रुपये की मांग किये जाने के मामले को समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने बेहद गंभीरता से लेते हुए फौरन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की को संबंधित महिला पर्यवेक्षिका दिव्या लाल को निलंबित करने का आदेश दिया है. क्या है पूरा […]
क्या है पूरा मामला : जिले के सदर प्रखंड के रानीबहाल पंचायत के कठहलडीहा आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण सखी की बहाली से जुड़ा हुआ है. केंद्र में पोषण सखी की बहाली के लिए नयन राय की पत्नी खुशबू राय ने भी आवेदन दिया था. बहाल करने के लिए अमित से ही यह पैसे की मांग की गयी. मोबाइल पर महिला पर्यवेक्षिका द्वारा रिश्वत से संबंधित वार्ता की पूरी रिकाॅर्डिंग साक्ष्य के रूप में पेश किये जाने पर मंत्री ने यह कार्रवाई का आदेश दिया. फोन पर हुई बातचीत की इस रिकाॅर्डिंग में दस हजार रुपये की मांग की गयी है.
अमित ने बताया कि कुल चार बार पर्यवेक्षिका से फोन पर हुई बातचीत की रिकाॅर्डिंग उनके पास है. उसके मुताबिक सोमवार की रात को पर्यवेक्षिका ने खुद भी उन्हें कॉल किया था तथा काम कर देने की बात कहते हुए पैसे की मांग की थी.
मामले में मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सरकार अनियमितता के हर एक मामले को गंभीरता से ले रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी मामलों में लोग पैसे न दें. पोषण सखी में अभ्यर्थी का चयन हर हाल में अर्हता के अनुरूप ही होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement