35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने बैंकर्स समिति के साथ की बैठक

बैंकों को लक्ष्य साधने का निर्देश दुमका : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को बैंकर्स समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक इसीदोर कुजूर के अलावा सभी बैंकों के समन्वयक उपस्थित थे. बैठक में केसीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति […]

बैंकों को लक्ष्य साधने का निर्देश

दुमका : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को बैंकर्स समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक इसीदोर कुजूर के अलावा सभी बैंकों के समन्वयक उपस्थित थे. बैठक में केसीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति की समीक्षा की गयी.
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत दुमका जिला के लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होने पर डीसी ने नाराजगी जतायी तथा जिले के मुख्य बैंकों को लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया. भारतीय स्टेट बैंक व इलाहाबाद बैंक को 2-2 और यूको बैंक को 1 परियोजना स्वी़कृत करने का निर्देश दिया गया, ताकि जिले का लक्ष्य पूरा हो पाये. वहीं कहा गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत शाखाओं में लंबित आवेदनों को वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व स्वीकृत करें.
ताकि ग्रामीणों को योजना का अधिकाधिक लाभ मिल सके. केसीसी अंतर्गत बैंकों को अधिक से अधिक कृषकों को केसीसी का लाभ पहुँचाने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रशिक्षु आईएएस भोर सिंह यादव, उप विकास आयुक्त चित्तरंजन कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रमेश कुमार गुप्ता एवं सभी बैंकों के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें