Advertisement
मंत्री डॉ लोईस मरांडी के भाई का निधन
।।संवाददाता, दुमका।। समाज कल्याण मंत्री सह दुमका की विधायक डॉ लोईस मरांडी के भाई संतोष मरांडी का बीती रात तकरीबन 11 बजे दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. वे 42 साल के थे. अपने पीछे वे पत्नी और दो बेटियों को छोड गये हैं. घटना की जानकारी मिलने पर डॉ लोईस मरांडी हैलीकाप्टर […]
।।संवाददाता, दुमका।।
समाज कल्याण मंत्री सह दुमका की विधायक डॉ लोईस मरांडी के भाई संतोष मरांडी का बीती रात तकरीबन 11 बजे दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. वे 42 साल के थे. अपने पीछे वे पत्नी और दो बेटियों को छोड गये हैं. घटना की जानकारी मिलने पर डॉ लोईस मरांडी हैलीकाप्टर से सबेरे-सबेरे दुमका पहुंची और सीधे अपने पैतृक गांव बडतल्ली गयीं, जहां पुश्तैनी घर में उनके भाईयों का परिवार रहता है.
बताया जा रहा है कि संतोष की तबियत देर शाम अचानक बिगड गयी थी. इससे पहले दिनभर वे घर पर ही थे और घर के कामकाज में लगे रहे थे. शाम में तबियत खराब होने के बाद उन्हें एक बार उलटी हुई थी, जिसके बाद से उनकी तबियत और बिगडती गयी. फोन पर सूचना पाकर रात में सबसे छोटे भाई संजय मरांडी अपने सहयोगियों को लेकर दुमका से बडतल्ली गये और संतोष को गाडी में लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
संतोष की मौत की खबर सुनकर बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा ग्रामीण बडतल्ली पहुंचे हुए थे. असामयिक मौत से सबकोई स्तब्ध थे. दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement