अवैध कोयला समेत बाइक जब्त पुलिस ने दो आरोपितों को भी पकड़ा
Advertisement
शिव टाॅवर का ताला ताेड़कर की गयी चोरी
अवैध कोयला समेत बाइक जब्त पुलिस ने दो आरोपितों को भी पकड़ा काठीकुंड : काठीकुंड थाना पुलिस ने प्रखंड अंतर्गत अवैध कोयला तस्करी पर नकेल कसने की मुहिम तेज कर दी है. मंगलवार देर शाम थाना पुलिस ने छापेमारी के क्रम में अवैध कायेला लदे दो बाइकों को जब्त कर लिया है. साथ ही दोनों […]
काठीकुंड : काठीकुंड थाना पुलिस ने प्रखंड अंतर्गत अवैध कोयला तस्करी पर नकेल कसने की मुहिम तेज कर दी है. मंगलवार देर शाम थाना पुलिस ने छापेमारी के क्रम में अवैध कायेला लदे दो बाइकों को जब्त कर लिया है. साथ ही दोनों कायेला तस्करों को भी पुलिस ने रिगफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रखंड के कदमा निवासी अशरफुल अंसारी एवं फारुख अंसारी को मोटरसाइकिल पर अवैध कोयला ले जाते पकड़ा और कोयला व बाइक को जब्त करते हुए दोनों युवको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि बाइक पर करीब 3 से 4 क्विंटल कोयला लदा हुआ था.
जिससे बड़ी दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है. कुछ महीने पहले दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर रिंचि के समीप कोयला लदा बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसके बाद से पुलिस प्रशासन इस मामले में गंभीर व सख्त रवैया अपना रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबारियों व माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement