दुमका : शिकारीपाड़ा के दो मजदूरों की मौत और 22 के घायल हो जाने की खबर है. हादसा पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के सैंथिया में हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिकारीपाड़ा प्रखंड के सातपाकुरिया गांव के 36 मजदूरों का एक दल वीरभूम जिले में आलू कोड़ने गया था.
जो मजदूरी करने के बाद वापस लौट रहे थे. वापसी के लिए ये सभी मजदूर एक मिनी ट्रक पर सवार हो गये थे. वे अपने साथ में आलू ले कर भी लौट रहे थे. इसी क्रम में सवरा गांव के पास मिनी ट्रक अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पलट गया. जिसमें ट्रक सवार 24 मजदूर घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सिउड़ी सदर अस्पताल भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला और एक पुरुष मजदूर की मौत हो गयी.
एक मृतक की पहचान गणेश हांसदा के रूप में हुई है, जो 34 साल का था और शिकारीपाड़ा के सातपाकुरिया गांव का ही रहने वाला था. बताया जा रहा है कि घटना के बाद चालक गाड़ी छोडकर फरार हो गया. लाश को सिउड़ी पुलिस ने कब्जे लेकर अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक महिला की पहचान नहीं हो पायी है. अन्य 22 घायलों का इलाज हो रहा है.
बस व बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल
सरैयाहाट . सरैयाहाट में सोमवार को सड़क हादसे में सरैयाहाट निवासी गोपाल यादव घायल हो गये हैं.
घटना देवघर-गोड्डा मुख्य पथ में सरैयाहाट थाना गेट के सामने की है. थाना के सामने डिगी बस व एक बाइक में टक्कर हो गई. जिससे एक वयक्ति घायल हो गया. घायल वयक्त को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर सरैयाहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.