बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत बासुकिनाथ-देवघर मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह तीन बजे मारूति वैन जेएच04एच/4914 बिजली खम्बे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें चालक रमेश गुप्ता उसके पिता घनश्याम साह, उसकी भाभी मंजु देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. जबकि एक बच्चा व एक महिला भी मामूली रूप से घायल हो गयीं. सभी कैराबनी कटरासाल से तिलक कर वापस बांधडीह घर जा रहे थे.
गाड़ी तेज गति में रहने व चालक को झपकी आ जाने के कारण मारूति सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गयी. जिससे मारूति का गेट फंस गया. जिसे ग्रामीणों ने तोड़कर सभी को गाड़ी से बाहर निकाला. परिजनों ने सभी घायलों का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. जहां से डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले को खंगालने में जुट गयी.