कुछ दिनों बाद महाशिवरात्रि है और क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध मंदिर में साफ-सफाई की व्यवस्था का लचर होना प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है. इससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं उत्तरदायित्व का पालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है.
Advertisement
मंदिर की साफ-सफाई देख जताया असंतोष
कुछ दिनों बाद महाशिवरात्रि है और क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध मंदिर में साफ-सफाई की व्यवस्था का लचर होना प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है. इससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं उत्तरदायित्व का पालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. बासुकिनाथ : दिर न्यास समिति सचिव सह अनुमंडलाधिकारी जिशान कमर बुधवार को बासुकिनाथ […]
बासुकिनाथ : दिर न्यास समिति सचिव सह अनुमंडलाधिकारी जिशान कमर बुधवार को बासुकिनाथ में महाशिवरात्रि तैयारी का जायजा लिया. समय पूर्व सभी तरह के कार्य को पूरा करा लेने का निर्देश दिया. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास ने उन्हें शिवरात्रि तैयारी से जुड़े हर महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया. कहा बाबा फौजदारीनाथ दरबार में श्रद्धालुओं को बेहतर पूजा व्यवस्था उपलब्ध कराया जायेगा. मंदिर के पूर्वी गेट, परिसर एवं संस्कार मंडप का निरीक्षण किया. पूर्वी गेट की तरफ से महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं को बारी-बारी से मंदिर प्रांगण में प्रवेश कराया जायेगा.
शिवभक्तों को सीधे गर्भगृह द्वार तक पंक्तिबद्ध होकर सुलभ दर्शन पूजन कराया जायेगा. ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में हजारों शिवभक्तों की भीड़ जुटती है. पूर्वी गेट के उपर लगे लोहे के गेट को अविलंब हटाकर गेट की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. कैटल गार्ड के उपर मोटे लोहे का चादर ढकने का निर्देश दिया ताकि हाथी को मंदिर परिसर में आने-जाने में सुगमता हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement