जामा : पालोजोरी पथ के भीखमपुर सड़क पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पंचायत सचिव घायल हो गये. पंचायत सचिव बाबूराम मरांडी (45) मोटरसाईिकल पर सवार होकर लौट रहे थे, तभी भीखमपुर के पास यह हादसा हुआ. जिससे वे घायल हो गये. बाबूशल मरांडी प्रखंड के नाचनगड़िया पंचायत में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं. वे दिनभर अपने कार्य संपदन कर बुधवार की शाम मोटरसाइकिल ( जेएच 15 3 0580) में सवार होकर वापस लौट रहे थे,
कि दूसरी दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. घटना की सूचना पाकर बीडीओ विवेक कुमार सुमन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. जहां से चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए दुमका रेफर कर दिया. जामा थाना के एसआइ शिवनाथ प्रसाद यादव ने बाबूशल मरांडी के बेटे विजय मरांडी के बयान पर कांड संख्या 15/16 में भादवि की दफा 279, 339, 338, 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.