दुमका : सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय के सिल्वर जुबली इयर पर पॉपूलर लेक्चर सीरिज के तहत दिग्घी स्थित विश्वविद्यालय कैम्पस में ‘कैंसर मैनेजमेंट इन बिहार एंड झारखंड’ पर एक व्याख्यान 18 फरवरी को होगा. इस व्याख्यान में पद्मश्री डॉ जितेंद्र कुमार सिंह अपना व्याख्यान देंगे. डॉ जितेंद्र ने कैंसर रोग की चिकित्सा के मामले में बिहार को एक नया आयाम दिया है. उनके प्रयासों के चलते बड़ी संख्या में लोग बिहार में ही इसका ईलाज कराने पहुंच रहे हैं.
एसएस अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर पटना के संस्थापक डॉ जितेंद्र पिछले 15 वर्षों तक महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक रह चुके हैं. टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल को भी इन्होंने अपनी सेवा दी है. 6 पुस्तक लिख चुके डॉ जितेंद्र केंद्र सरकार से संबंधित कई बड़े प्रोजेक्ट का पर्यवेक्षण भी कर रहे हैं. राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय सम्मानों के अलावा उत्कृष्ट सेवा के लिए 2012 में उन्हें पद्मश्री सम्मान भी प्रदान किया गया है.