बासुकिनाथ : झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के राज्य संपोषित योजनांतर्गत 6 करोड़ 91 लाख 11 हजार 600 रुपये की लागत से सांसद निशिकांत दुबे एवं विधायक बादल पत्रलेख ने शनिवार को चार आरइओ पथ एवं एक पुल निर्माण का शिलान्यास किया. तालझारी के मंचला गांव में शेखर सिंह के घर के पास आरइओ पथ […]
बासुकिनाथ : झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के राज्य संपोषित योजनांतर्गत 6 करोड़ 91 लाख 11 हजार 600 रुपये की लागत से सांसद निशिकांत दुबे एवं विधायक बादल पत्रलेख ने शनिवार को चार आरइओ पथ एवं एक पुल निर्माण का शिलान्यास किया. तालझारी के मंचला गांव में शेखर सिंह के घर के पास आरइओ पथ का शिलान्यास के बाद सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि केंद्र, राज्य एवं पंचायत के समन्वित प्रयास से ही क्षेत्र का संपूर्ण विकास संभव है.
देवघर से बासुकिनाथ चार लाइन रोड का शिलान्यास हो गया है, एमपी लेड फंड से सड़क किनारे देवघर से बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर सोलर लाइट जल रही है. सभी के सहयोग से क्षेत्र का निश्चित रूप से विकास होगा. सांसद ने कहा कि विधायक की अनुशंसा पर क्षेत्र में 25 किमी पथ का काम हो रहा है. जिसमें 42 प्रतिशत पैसा केंद्र देती है.
क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता : बादल
विधायक बादल पत्रलेख ने कहा इस रोड के बनने से हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा का विकास करना उसकी पहली प्राथमिकता है. इस महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़क के बनने से इलाके के लोगों को सोनारायठाढ़ी एवं तालझारी को जोड़ने का काम करेगा. किसान अपनी कृषि उत्पादों को बाजार तक सुगमतापूर्वक लेकर जाकर सही कीमत पर बेच सकेंगे. मेरा हमेशा से यह प्रयास रहा है कि विशेष कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से विकास हो तथा सर्वप्रथम वैसे लोगों को जो अब तक विकास से वंचित रहे हैं. उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाया जायेगा.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक, कार्यपालक अभियंता विजय कुमार, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह, जिला कांग्रेस सचिव कुंदन पत्रलेख, सहायक अभियंता कनक कुमार, पूर्व प्रमुख लखीनारायण दत्ता, कनीय अभियंता सिद्धेश्वर महतो, मुखिया देवीमुनी मुमरू, पंसस त्रिभुवन यादव, श्यामसुदंर मोदी, रमणीकांत, अजय झा, अशोक गुप्ता, सीताराम मंडल, सत्या यादव, मुकेश यादव, श्रीकांत, अशोक यादव आदि उपस्थित थे.