Advertisement
स्वतंत्रता सेनानियों को दिया सम्मान
दुमका : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम रघुवर दास ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया. सीएम ने सभी को शॉल प्रदान किया. इस दौरान सीएम ने उनके दीर्घायु होने की कामना की और कहा कि सेनानियों को सम्मानित करने का सौभाग्य हर वर्ष मिलता रहे. उन्होंने […]
दुमका : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम रघुवर दास ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया. सीएम ने सभी को शॉल प्रदान किया.
इस दौरान सीएम ने उनके दीर्घायु होने की कामना की और कहा कि सेनानियों को सम्मानित करने का सौभाग्य हर वर्ष मिलता रहे. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई सामाजिक विषमता को दूर करने के लिए लड़ी गई थी लेकिन आज भी हम सामाजिक विषमता से मुक्त नहीं हो पाए हैं इसलिए हमें इसके खिलाफ अभी भी संघर्षरत रहने की जरूरत है. उन्होने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों के अनुरूप समाज में व्याप्त विषमता को दूर कर देश शक्तिशाली राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है.
50 रुपये मिलता है चिकित्सा भत्ता, इतने में तो एक दवा भी नहीं आती : स्वतंत्रता सेनानियों ने 10 सूत्री मांगपत्र भी उन्हें सौंपा, जिसमें सम्मान राशि 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने, महंगाई भत्ता बढ़ाने, चिकित्सा भत्ता 50 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह करने, बस यात्रा के लिए पास दिये जाने की व्यवस्था बंद हो जाने की अवस्था में यात्रा भत्ता के लिए एक हजार रुपये देने, देहांत होने पर दाह संस्कार रुपये तत्काल प्रदान करने स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में प्रखंडों में तोरणद्वार बनवाने, आनेवाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिले इसके लिए समाहरणालय में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से जुड़ा शिलापट्ट लगवाने, रांची में स्वतंत्रता सेनानियों के विश्राम के लिए सुयोग्य गृह बनवाने तथा विभिन्न समितियों में मनोनीत करने की मांग की. स्वतंत्रता सेनानियों की ओर से युगल किशोर चौबे ने सीएम को यह ज्ञापन सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement