Advertisement
संताल से खुलेगा आर्थिक व्यापार का मार्ग : सीएम
दुमका से संजीत मंडल झारखंड सरकार संतालपरगना के विकास के प्रति कृतसंकल्प है. आने वाले समय में विकास की गंगा संताल में बहेगी. गंगा नदी पर पुल, बंदरगाह, अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट, नेशनल हाइ-वे, एम्स, हवाई अड्डा सहित कई बड़ी योजनाओं पर काम चल रहा है. ये सभी योजनाएं जब धरातल पर उतरेगा तब संताल […]
दुमका से संजीत मंडल
झारखंड सरकार संतालपरगना के विकास के प्रति कृतसंकल्प है. आने वाले समय में विकास की गंगा संताल में बहेगी. गंगा नदी पर पुल, बंदरगाह, अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट, नेशनल हाइ-वे, एम्स, हवाई अड्डा सहित कई बड़ी योजनाओं पर काम चल रहा है. ये सभी योजनाएं जब धरातल पर उतरेगा तब संताल में आर्थिक व्यापार का मार्ग खुलेगा. उक्त बातें दुमका राजभवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सीएम रघुवर दास ने कही.
उन्होंने कहा कि गंगा पुल की टेंडर प्रक्रिया फरवरी तक पूरी हो जायेगी. उसके बाद किसी भी दिन प्रधानमंत्री इसकी आधारशिला रखेंगे.
घूमेगा मोबाइल वैन : सीएम ने कहा कि सरकार ने गांव-गांव लोगों की शिकायतों का संग्रह करने के लिए मोबाइल वैन प्रमंडल स्तर भेज रही है.
जल्द ही वैन की उपलब्धता के बाद 24 जिले के 24 वैन उपलब्ध कराये जायेंगे. यह वैन गांव से समस्या/शिकायतों का संग्रह आन लाइन करेगा और सीधे सरकार को भेजेगा. सरकार के स्तर पर आन लाइन कार्रवाई भी होगी.
लंबित रेलवे प्रोजेक्ट जल्द पूरे होंगे : उन्होंने कहा कि रेलवे के कई प्रोजेक्ट झारखंड में विलंब से चल रहे हैं.इसके लिए उन्होंने रेलमंत्री से बात की है. 2016 तक झारखंड की सभी लंबित रेल परियोजनाएं पूरी कर ली जायेगी, रेल मंत्री ने भरोसा दिलाया है.
उपराजधानी दुमका आयेगा अस्तित्व में : सीएम ने कहा कि अभी राज्य में अधिकारियों की कमी है. यूपीएससी से बात हुई है, झारखंड को अधिकारी मिलने वाला है. अधिकारी मिलते ही दुमका उपराजधानी फुल फ्लेज्ड काम करने लगेगा. न सिर्फ उपराजधानी में काम होगा, बल्कि सारे निर्णय भी लिये जायेंगे.
गणतंत्र दिवस पर लोगों से अपील
सीएम ने गणतंत्र दिवस पर लोगों से अपील किया कि पहले आजादी लेने के लिए आंदोलन, कुरबानी व संघर्ष हमारे पूर्वजों व स्वतंत्रता सेनानियों ने किया. आजादी के बाद अब विकास के लिए जन आंदोलन की जरूरत है.
सत्ता पक्ष और विपक्ष व झारखंड की जनता मिलकर विकास के लिए पूर्वजों के सपनों को पूरा करें. उन्होंने कहा कि विपक्ष भी सत्ता का अंग होता है, इसलिए विपक्ष भी राज्य के समेकित विकास में साथ दे. इस अवसर पर मंत्री डा लोइस मरांडी, प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल, पीआरडी के डिप्टी डेयरेक्टर अजय नाथ झा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement