31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहोशी की स्थिति में डॉक्टर मरीज छोड़ भागे

जरमुंडी. रेफरल अस्पताल में बंध्याकरण कराने आयी मरीजों ने किया हंगामा बासुकिनाथ : रेफरल अस्पताल में सोमवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे मरीजों ने डाक्टर की लापरवाही के विरोध में जमकर हंगामा किया. बंध्याकरण कराने आयी महिला बुधो देवी को बेहोशी की स्थिति में छोड़ डाक्टर रेणु सिन्हा बिना ऑपरेशन किये देवघर भाग […]

जरमुंडी. रेफरल अस्पताल में बंध्याकरण कराने आयी मरीजों ने किया हंगामा
बासुकिनाथ : रेफरल अस्पताल में सोमवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे मरीजों ने डाक्टर की लापरवाही के विरोध में जमकर हंगामा किया. बंध्याकरण कराने आयी महिला बुधो देवी को बेहोशी की स्थिति में छोड़ डाक्टर रेणु सिन्हा बिना ऑपरेशन किये देवघर भाग गयी. बीटीएम पुतुल देवी, पुनम देवी, हेलेना देवी एवं संजीव कुमार ने डाक्टर पर मनमानी करने का आरोप लगाया.
जानकारी के मुताबिक कुल 25 मरीज का बंध्याकरण के लिए पंजीयन किया गया था. डाॅ रेणु सिन्हा ने 21 महिला का बंध्याकरण किया. जबकि तीन महिला गांव पिपरा की फुलवा देवी, कैरो की बबिता देवी एवं सरसा की रेखा देवी को ऑपरेशन से पहले दिये जाने वाले सुई दे दी गयी. भरतपुर लगवा के बुधो देवी को ऑपरेशन टेबुल पर ले जाकर एनेस्थेसिया, केटामिन की सुई देकर बेहोश किया तथा कुछ देर बाद डाक्टर मरीज को टेबुल पर ही छोड़कर भाग गयी. मरीज की स्थिति खराब होने लगी. आक्रोिशत परिजनों ने विधायक बादल पत्रलेख की इसकी सूचना दी.
बादल स्वास्थ्य सचिव से की शिकायत : विधायक बादल पत्रलेख रेफरल अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मिले. परिजनों ने बादल से डाक्टर पर कारवाई कराने की मांग की. बादल ने प्रधान सचिव के विद्यासागर को पूरी घटना से अवगत कराया.
प्रधान सचिव ने बादल को कारवाई का आश्वासन दिया तथा मौके पर उपस्थिति डाॅ रक्षित को मरीजों की देखभाल करने का निर्देश दिया. डा रक्षित ने बताया कि रोस्टर के मुताबिक डाक्टर रेणु सिन्हा का रात में मरीजों के देखभाल करने की डयूटी थी, बावजूद वे नहीं रही. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डाॅ विजय कांत तिवारी रांची गये हैं. विधायक ने डीसी को भी जानकारी दी.
सीमित संख्या से अधिक मरीज हो गये थे. देर शाम हो जाने के कारण उनलोगों को आॅपरेशन करना संभव नहीं हो सका था. शेष मरीजों का दूसरे दिन आॅपरेशन हो पायेगा. लोग दबाव देकर कार्य कराना चाहते हैं, लेकिन सर्जरी में ऐसा नहीं होना चािहए. डॉ रेणु िसन्हा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें