प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश नाथ पांडेय ने किया कार्यभार ग्रहण
Advertisement
सबको मिले त्वरित और सुलभ न्याय : प्रधान जिला जज
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश नाथ पांडेय ने किया कार्यभार ग्रहण दुमका कोर्ट : धान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश नाथ पांडेय ने शनिवार को दुमका व्यवहार न्यायालय में कार्यभार ग्रहण किया. इसके बाद दोपहर के समय अधिवक्ता संघ भवन में जाकर अधिवक्ताओं से मिले. इस दौरान संघ के अध्यक्ष और सचिव ने नये […]
दुमका कोर्ट : धान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश नाथ पांडेय ने शनिवार को दुमका व्यवहार न्यायालय में कार्यभार ग्रहण किया. इसके बाद दोपहर के समय अधिवक्ता संघ भवन में जाकर अधिवक्ताओं से मिले. इस दौरान संघ के अध्यक्ष और सचिव ने नये प्रधान जिला जज को पुष्पगुव्छ भेंटकर उनका स्वागत किया.
स्वागत समारोह में श्री पांडे ने कहा कि दस वर्षों बाद आज फिर एकबार दुमका न्यायालय में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है. इससे पहले वे 2003-06 तक न्यायालय में सीजेएम के पद पर कार्य कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सभी को त्वरित और सुलभ न्याय मिले इसके लिए हरसभव प्रयत्न करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि पुराने लंबित वादों का शीघ्र निपटारा करने का भी प्रयास रहेगा. इसके लिए उन्होंने अधिवक्ताओं से न्यायिक कार्य में सहयोग करने की अपील की. श्री पांडेय गिरीडीह से स्थानांतरित होकर दुमका आये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement