दुमका : संताल परगना उत्थान मंच की बैठक शनिवार को यूथ सेंटर में मुन्नी हांसदा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें आये दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और शराब के करोबार को रोकने पर चरचा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि गांवों में जाकर जागरूकता चलायी जायेगी और लोगों को जागरूक किया जायेगा. श्रीमती हांसदा ने बताया कि आदिवासी महिलायें आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए शराब बेच रही हैं.
लेकिन इससे कई परिवार बिगड़ रहे हैं. इन महिलाओं को जागरूक करने को लेकर ग्रामीण व जिलास्तर पर कमिटि गठित की जायेगी. श्रीमती हांसदा ने बताया कि इन कमिटियों के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा अधिनियम आदि में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा समाज में व्याप्त बुराईयों को रोकने, आंगनबाड़ी केंद्र को सुदृढ़ करने आदि की पहल की जायेगी.
मौके पर बिटिया मुरमू, सुस्मिता सोरेन, सुमित्रा सोरेन, मार्था हांसदा, चंपा बास्की, एलोमनी मुरमू, निर्मला पुतुल, जोशना देवी, शकुंतला दूबे, बिटिया मांझी, बबलू हांसदा, चरण कुमार आदि मौजूद थे.