28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिंद्रा का केयूवी-100 दुमका में लांच

दुमका : महिंद्रा एंड महिंद्रा के फोर व्हीलर केयूवी-100 को उपराजधानी दुमका के दुधानी स्थित मेसर्स हिम्मतसिंहका ब्रदर्स में शुक्रवार को लांच किया गया. नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने केयूवी-100 को लांच किया. यह कार आठ मॉडल में उपलब्ध है. जिनमें के-2, के-2 प्लस, के-4, के-4 प्लस, के-6 एवं के-6 प्लस तथा के 8 […]

दुमका : महिंद्रा एंड महिंद्रा के फोर व्हीलर केयूवी-100 को उपराजधानी दुमका के दुधानी स्थित मेसर्स हिम्मतसिंहका ब्रदर्स में शुक्रवार को लांच किया गया. नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने केयूवी-100 को लांच किया. यह कार आठ मॉडल में उपलब्ध है.

जिनमें के-2, के-2 प्लस, के-4, के-4 प्लस, के-6 एवं के-6 प्लस तथा के 8 मॉडल शामिल है. यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है. कार के आरंभिक मॉडल से लेकर टॉप मॉडल में एयर बैग और एबीएस की खूबियां शामिल की गयी हैं. कंपनी के प्रतिनिधि शिवम कुमार ने कार की खूबियों को बताते हुए कहा कि ये मॉडल ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.

लांचिंग के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड से रजनीश त्रिवेदी, नवीन कुमार व निलेश कुमार के अलावा मेसर्स हिम्मतसिंहका ब्रदर्स के विजय कुमार शर्मा, सपन दास, अमरेंद्र नाथ दत्ता, राजीव, राकेश, विशाल, शिवम सुमन, चोलामंडलम फाइनेंस के राजरतन ठाकुर, इंडसिंड बैंक के आनंद, महिंद्रा फिनांस के संतोष झा, धीरज कुमार व दामोदर प्रकाश आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें