Advertisement
स्वागत गान व पारंपरिक नृत्य ने मोहा मन
दुमका : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को दुमका के पुलिस लाइन मैदान में सोहराय पर्व धूमधाम से मनाया गया. अवसर पर संताली समुदाय के लोगों ने विधिवत पूजा-अर्चना की. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह शामिल हुए. […]
दुमका : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को दुमका के पुलिस लाइन मैदान में सोहराय पर्व धूमधाम से मनाया गया. अवसर पर संताली समुदाय के लोगों ने विधिवत पूजा-अर्चना की. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह शामिल हुए. बाद में एक समारोह भी आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता मेजर अवध बिहारी सिंह ने की. अतिथियों का स्वागत अमड़ापाड़ा के पोचाइबेड़ा से आये कलाकारों ने स्वागत गान व नृत्य प्रस्तुत कर किया.
कलाकारों ने एक से बढ़कर एक संताली नृत्य और नाटक की प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि श्री शुक्ला ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय संस्कृति में गीत-संगीत रचा बसा हुआ है और उनमें प्रकृति से गहरा लगाव दिखता है. भले ही सोहराय पर्व संताल समाज अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग ढंग से मनाता हो, लेकिन उनके उत्साह-उमंग में उतना ही उल्लास दिखता है. उन्होंने इस पर्व पर सभी पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दी.
मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी सिंह, मंत्री स्टेफन सोरेन, उपाध्यक्ष नरसिंह रजक, वाल्मिकी पाठक, कोषाध्यक्ष प्रमोद टुडू, समाजसेवी हेमलाल मुरमू, फुलमुनी मुरमू, मुगधा हांसदा सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement