दुमका : दुमका के पुलिस लाइन में खुले आसमान के नीचे कई वाहन पड़े हुए हैं. शेड के अभाव में ये वाहन जल्द खराब हो रहे हैं. छोटी-मोटी मरम्मत भी नहीं होने से कई वाहन उपयोग में नहीं लाया जा रहा है. पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण के लिए उपयोग में लाया जाने वाला वज्र वाहन,
सड़क से दुर्घटनाग्रस्त या ब्रेक डाउन वाहनों को उठाने के लिए उक्रेन, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा उपलब्ध करवाये गये चलंत प्रयोगशाला सहित कई अत्याधुनिक वाहन धूप-पानी और बरसात में खुले आसमान के नीचे ही सालो भर रहते हैं. मौसम की थपेड़ों में ये वाहन बेरंग हो रहे हैं और जंग खा रहे हैं.