एसपी ने बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ की समीक्षा
दुमका : जिले में विभिन्न बैंक की शाखाओं में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और दिये गये प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा को लेकर सूचना भवन सभागार में बैंक कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. एसपी निर्मल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी बैंकों में सुरक्षा के इंतजाम के बारे में जायजा लिया गया. उन्होंने बैंकों के सुरक्षा इंतजाम की चर्चा की.
बैंककर्मियों द्वारा बताया गया कि सभी बैंकों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं. सुरक्षा गार्ड की तैनाती प्रत्येक बैंक में है. समय-समय पर दिये गये दिशा निर्देश के तहत में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर अमल किया जाता है.