दुमका : एसएससीआइ सुरक्षाकर्मियों की बहाली दुमका में करने जा रही है. विभिन्न प्रखंडों के लिए आठवीं पास 500 सुरक्षा गार्ड व 12 वीं पास 100 सुपरवाइजर दुमका जिले से चयनित किया जायेगा.
अभ्यर्थियों के चयन करने की प्रक्रिया 10 दिसंबर को रामगढ़ थाना परिसर, 11 को काठीकुंड, 12 को गोपीकांदर, 13 को सरैयाहाट, 14 को शिकारीपाड़ा, 15 को रानीश्वर व 16 से 18 दिसंबर दुमका के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित होगा. अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक मापदंड व लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. यह जानकारी संतोष कुमार सिंह ने दी.