दुमका : नेत्र चिकित्सालय में अनुबंध पर कार्यरत एक कर्मी राजीव गोरायं के साथ चिकित्सक द्वारा किये गये र्दुव्यवहार व कथित मारपीट से भड़के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सदर अस्पताल के सामने जमकर प्रदर्शन किया. बाद में लोगों ने सड़क जाम भी कर दिया.
घंटे भर तक सड़क जाम रहा. वाहनों का परिचालन भी इस दौरान प्रभावित रहा. बाद में पुलिस निरीक्षक इकुड डुंगडुंग एवं थाना प्रभारी डॉ अजय कुमार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी पहुंचे.
इन पदाधिकारियों के द्वारा समझाये-बुझाये जाने के बाद तथा नेत्र चिकित्सक डॉ निशित कुमार द्वारा द्वारा अपनी गलती मान लिए जाने के बाद आंदोलन को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ ने समाप्त कर दिया. इससे पूर्व इस र्दुव्यवहार के विरोध में कांग्रेसी नेता महेश राम चंद्रवंशी व संजीत कुमार सिंह, अभाविप के गुंजन मरांडी व दुर्गेश कुमार सिंह, छात्र चेतना संगठन के राजीव रंजन, आनंद झा, शेखर चौहान, जयंत मंडल, आलोक भारद्वाज तथा आजसू छात्र इकाई के संजीव दे कृष्णा आदि ने नाराजगी जतायी तथा घटना को दुखद बताया.
इधर चिकित्सक डॉ झा ने बुधवार की घटना की जानकारी देते हुए यह अवगत कराया है कि राजीव से उन्होंने एसी के स्टेबलाइजर व छह माह से पंखा खोलकर रखे जाने के बाबत पूछताछ की, तो राजीव गोरायं ने उनसे अमर्यादित व गैर संवैधानिक भाषा का प्रयोग किया. घटना के समय उन्होंने उसके नशे में होने की भी बात कही है.