Advertisement
पत्थर से कूचकर युवती की हत्या
शिकारीपाड़ा : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चकलता गांव के पास दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के किनारे एक 20-22 वर्षीय युवती के शव को पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार को बरामद किया है. युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में था. उसके शरीर के उपरी हिस्से में केवल अंत:वस्त्र थे, जबकि कमर के […]
शिकारीपाड़ा : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चकलता गांव के पास दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के किनारे एक 20-22 वर्षीय युवती के शव को पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार को बरामद किया है.
युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में था. उसके शरीर के उपरी हिस्से में केवल अंत:वस्त्र थे, जबकि कमर के नीचे पजामा था. फटा हुआ सलवार कुरता घटना स्थल के बगल में फेंका पाया गया. अंदेशा है कि हत्यारे ने युवती की पहचान को मिटाने की नीयत से उसके सिर पर पत्थर से कुचल दिया था.
युवती की नहीं हो सकती है पहचान : मृतका का पूरा चेहरा खून से सना हुआ था. ऐसी आशंका है कि हत्या से पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गयी. हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पायेगी.
बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दुमका भेज दिया है.
समाचार लिखे जाने तक उक्त युवती की पहचान नहीं हो पायी है. युवती के दांये हाथ में गोदना से अंग्रेजी के अक्षर में केडी लिखा हुआ है. थाना प्रभारी अजय कुमार केशरी ने बताया कि यह हत्या का मामला है. घटनास्थल को देखकर प्रथम दृष्टया यही लगता है कि कहीं दूसरे जगह हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से चकलता गांव के पास दुमका-सिउड़ी मुख्य सडक के किनारे इस शव को फेंका गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement