Advertisement
दुमका नप उपाध्यक्ष के भाई की सड़क हादसे में मौत
दुमका : दुमका नगर परिषद उपाध्यक्ष विनोद लाल के भाई प्रमोद कुमार लाल की एक सड़क हादसे में मंगलवार की रात मौत हो गयी. वे करीब 40 साल के थे. हादसे में प्रमोद कुमार लाल का एक साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक का नाम संदीप कुमार सिंह है, जो […]
दुमका : दुमका नगर परिषद उपाध्यक्ष विनोद लाल के भाई प्रमोद कुमार लाल की एक सड़क हादसे में मंगलवार की रात मौत हो गयी. वे करीब 40 साल के थे. हादसे में प्रमोद कुमार लाल का एक साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
घायल युवक का नाम संदीप कुमार सिंह है, जो एसपी कॉलेज रोड का रहनेवाला है. उसे दुमका सदर अस्पताल से पहले सिउड़ी रेफर किया गया, जहां से कोलकाता रेफर कर दिया गया है. संदीप के सिर पर गहरी चोट लगी है.
टॉवर लगवाने का काम करते थे प्रमोद : प्रमोद अपने सहयोगी संदीप के साथ टॉवर लगवाने का काम करते थे. इसी काम के सिलसिले में वे काठीकुंड की ओर कल निकले थे और रात के ग्यारह बजे के बाद वापस दुमका लौट रहे थे. क्रम में भुरकुंडा में खड़े एक ट्रक से उनकी बाइक टकरा गयी, जिससे प्रमोद के सिर पर हेलमेट रहने की वजह से चोट नहीं लगी, लेकिन ट्रक के पीछे लोहे रॉड से उनके सीने में चोट लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि संदीप के सिर में गंभीर रूप से चोट लगी. टक्कर की आवाज सुनकर लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मध्य रात्रि के बाद नगर परिषद उपाध्यक्ष विनोद लाल को हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों का सुपुर्द कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement