27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस मालिकों के मनमाने रवैये के खिलाफ मजदूरों का आक्रोश

दुमका : संताल परगना मोटर मजदूर संघ एवं झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन की संयुक्त बैठक निजी बस पड़ाव में अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बस मालिकों के मनमाने रवैये तथा गलत नीतियों के तहत अभिकर्ताओं एवं परिवहनकर्मियों को प्रताड़ित किये जाने की घटनाओं पर रोष जताया गया. यूनियन नेताओं ने प्रस्ताव पारित […]

दुमका : संताल परगना मोटर मजदूर संघ एवं झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन की संयुक्त बैठक निजी बस पड़ाव में अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बस मालिकों के मनमाने रवैये तथा गलत नीतियों के तहत अभिकर्ताओं एवं परिवहनकर्मियों को प्रताड़ित किये जाने की घटनाओं पर रोष जताया गया. यूनियन नेताओं ने प्रस्ताव पारित किया कि बस मालिक सर्वप्रथम अपने-अपने कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करें. अन्यथा यूनियन के बैनर तले आनेवाले दिनों में जोरदार ढंग से आंदोलन किया जायेगा.

बैइक में झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के अध्यक्ष गजेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव अखिलेश कुमार झा, संताल परगना मोटर मजदूर संघ के केंद्रीय महामंत्री राहुल झा, महामंत्री कौशल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अभिनंदन सिन्हा, सूर्यनारायण गुप्ता, अजय कुमार राउत, संजय कुमार सिंह, नीरज कुमार सिन्हा, मो मुस्ताक, कृष्णा हांसदा, विरेंद्र सिंह, जयहिंद मिश्र, रविनाथ झा, संजय सिन्हा, हरेंद्र सिंह, सदनलाल वर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें