21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेसीबी मशीन द्वारा नदी से बालू लेने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत ठेकचाघोंघा पंचायत अन्तर्गत मोतीहारा नदी में जेसीबी मशीन से बालू उठाव को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया. स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन को भी घेर लिया और बालू उठाव कार्य बंद करा दिया. उनका कहना था कि जेसीबी से बालू उठाये जाने से नदी के सिंचाई व्यवस्था […]

बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत ठेकचाघोंघा पंचायत अन्तर्गत मोतीहारा नदी में जेसीबी मशीन से बालू उठाव को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया. स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन को भी घेर लिया और बालू उठाव कार्य बंद करा दिया. उनका कहना था कि जेसीबी से बालू उठाये जाने से नदी के सिंचाई व्यवस्था पर पूरी तरह रोक लग गयी है.

जलस्तर घट गया है. जबकि इलाके के दर्जनों गांव इसी नदी के पानी से सिंचाई कर फसल उपजाते हैं. बंदोवस्त नियम के अनुसार जेसीबी से नहीं मजदूरों द्वारा कुदाल से बालू उठाने का प्रावधान है. दूसरी आेर स्थानीय मजदूरों को रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है. विरोध करने वालों में घोंघाठेकचा पंचायत के झकिया, रेड़ा, गोजंबा, धमना, बलाथर, अगैया, सिंगाजोर, पेटसार के सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि नियम के अनुसार बालू उठाव की सीमा निर्धारित की गयी है.

जबकि संवेदक इस सीमा से कई गुना अधिक बालू रोजाना नदी से निकाल रहे हैं. अगर यही स्थिति रही तो कम समय में ही नदी से बालू गायब हो जायेगा. जो पर्यावरण के लिए भी खतरनाक है. साथ ही साथ जो बालू खरीदते हैं उन्हें कच्चा चिट्ठा दिया जाता है इससे राजस्व की भी हानि हो रही है.

विरोध करने वालों में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता निलोत्पल मृणाल उर्फ सोनू तिवारी, प्रकाश यादव, विजय यादव, सुदर्शन चौधरी, प्रदीप मंडल, विजय मसात, कुमोद यादव, अवधेश चौधरी, महेंद्र राय आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें